Bajaj की बत्ती गुल करने आई टीवीएस की नई बाइक Tvs Metro Plus 110, नए Features के साथ 

Tvs Metro Plus 110:- दोस्तों एक बार फिर से मार्केट में तहलका मचाने के लिए और Bajaj की बत्ती गुल करने के लिए टीवीएस की नई बाइक मार्केट में पेश होने वाली है जिसका नाम Tvs Metro Plus 110 होने वाला है टीवीएस की इस बाइक में धाकड़ इंजन और स्पोर्टी लुक देखने को मिलने वाला है ऐसे में यदि आप टीवीएस के इस धाकड़ बाइक के बारे में डीटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें।

यहां पर हम आपसे टीवीएस के Tvs Metro Plus 110 बाइक के बारे में बात कर रहे हैं टीवीएस की इस बाइक में हमको 110 सीसी का धाकड़ इंजन देखने को मिल जाता है साथ ही इस बार के अंदर हमको काफी सारे में एडवांस फीचर भी देखने को मिल जाते हैं ऐसे में यदि आप इस बाइक को लेना चाहते हैं तो आप टीवीएस की सइस बाइक को आसानी से ले सकते हैं।

Tvs Metro Plus 110 बाइक इंजन 

टीवीएस मेट्रो प्लस 110 बाइक के अंदर हमको 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकोल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो की 8.93 hp के पावर को जनरेट करता है साथ ही टीवीएस की इस नई बाइक में 65 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है और यदि हम किसके टॉप स्पीड में नजर डालते हैं तो यह बाइक हमको एक घंटे में 90 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड देने में सफल होती है टीवीएस मेट्रो प्लस 110 बाइक में हमको 10 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है जो की एक बार फुल हो जाने पर हमको लगभग 600 किलोमीटर से ज्यादा कर रेंज देता है।

Tvs Metro Plus 110 बाइक फीचर्स 

टीवीएस मेट्रो प्लस 110 बाइक के अंदर काफी सारी में एडवांस फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे कि इस बाइक में हमको डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ऑडोमीटर, फ्यूल इंडीकेटर, चार्जिंग पोर्ट साथ यदि इसके अदर फीचर्स की बात करें तो इसमें हमको एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल और पास लाइट आदि देखने को मिल जाते हैं। 

Tvs Metro Plus 110 बाइक लुक 

अगर हम टीवीएस मेट्रो प्लस 110 बाइक के लुक के ऊपर नजर डालते हैं तो इस बार को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है जहां पर हमको इस बाइक के फ्यूल टैंक पर टीवीएस का ब्रांडिंग देखने को मिल जाता है साथ ही इसके अगले टायर में हमको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है इसके साथ-साथ टीवीएस के इस बाइक में काफी सारे नए मोडिफिकेशन किए गए हैं जिससे देखने में यह बाइक बिल्कुल ही सुंदर दिख रही है और यदि हम इसके कलर ऑप्शन की बात करते हैं तो यह बाइक हमको कर बेहतरीन कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाती है।

Tvs Metro Plus 110 बाइक ब्रेक सिस्टम 

टीवीएस मेट्रो प्लस 110 बाइक के अंदर हमको सेफ्टी के लिए फ्रंट में 240mm का डिस्क और रियल में 110 का ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है जो कि इस भाई को कहीं भी आसानी से कंट्रोल कर सकती है और इस बाइक का टोटल वजन 113 किलोग्राम का है।

इसे भी जाने:- पापा के परियों के लिए Tvs ने लांच की टीवीएस की नई स्कूटी Tvs Jupiter 125, नए फीचर्स के साथ 

Tvs Metro Plus 110 बाइक कीमत 

अगर हम टीवीएस मेट्रो प्लस बाइक की कीमत की बात करते हैं तो यह बाइक आपको भारतीय बाजारों में 130000 के ऑन रोड प्राइस पर देखने को मिल जाती है हालांकि यह प्राइस अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है प्राइस के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी शुरू भी जा सकते हैं।

साथ ही आपको इस बाइक पर ईएमआई प्लान भी देखने को मिल जाता है जहां पर आप मात्र ₹20000 का डाउन पेमेंट कर सकते हैं और बाकी बचे पैसे को 3 साल के अंदर मंथली एमी के रूप में चुका सकते हैं।

Leave a Comment