75 Kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आईं Tvs की नई स्पोर्ट बाइक Tvs Apache RTR 160 V4 

Tvs Apache RTR 160 V4:- नमस्कार क्या आप एक स्टूडेंट हैं और आप अपने लिए एक अच्छा सा बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं जो कि आपको स्पोर्टी लुक के साथ-साथ दमदार माइलेज भी दे यदि हां तो आपके लिए टीवीएस एक नई बाइक मार्केट में लेकर के आया है जो कि आपको Tvs Apache RTR 160 V4 के नाम से देखने को मिलने वाली है इस बाइक में 160 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है साथ ही इसमें हमको नए अपडेटेड फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं जो कि आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे 

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Tvs Apache RTR 160 V4 बाइक के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उसके सभी फीचर्स के बारे में बताएं कि साथ ही आपको बताएंगे कि अगर आपका बजट कम है तो आप इस बाइक को कम कीमत पर किस प्रकार से ले सकते हैं तो ऐसे में यदि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो आर्टिकल पर अंत तक जरूर बने रहे। 

Apache RTR 160 V4 में मिलेगा पावरफुल इंजन 

Apache के इस बाइक में हमको 159.5 सीसी का एयरकोल्ड  इंजन देखने को मिल जाता है जो की 17.39ps के पावर और 14.73 एमएम की टार्क को जनरेट करता है इस बाइक में हमको पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिल जाते हैं जो कि हमको लगभग 128 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड देने में सक्षम होता है साथ ही यह बाइक हमको 77 किलोमीटर प्रति लीटर के शानदार माइलेज के साथ में देखने को मिल जाती है जो कि आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला है। 

टीवीएस अपाचे आरटीआर मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स 

टीवीएस के इस बाइक में हमको काफी सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जैसे कि इस बाइक में हमको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाएगा जहां पर हम बाइक की सभी जानकारियां जैसे की स्पीड, फ्यूल इंडिकेटर, बैट्री इंडिकेटर, टाइमिंग सिस्टम, ट्रिमीटर, गियर इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर जैसे सभी जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे इसके अलावा इस बाइक में हमको मोबाइल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल एप कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है जो की आपको हर किसी बाइक में नहीं देखने को मिलता है।

Tvs Apache RTR Bike Light System 

अगर हम टीवीएस की इस बाइक की लाइट सिस्टम को देखते हैं तो इस बाइक में हमको आगे तरफ एलईडी हेडलाइट टेल लाइट टर्न सिग्नल और पास लाइट की सुविधा देखने को मिल जाती है इस बात में हमको एक हैवी हेडलाइट देखने को मिलता है जो की ऑटोमेटिक होता है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक ब्रेक सिस्टम 

Tvs Apache RTR 160 4V बाइक में हमको डुएल चैनल एब्स ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है साथ ही हमको फ्रंट मे में एब्जॉर्ब टाइप सस्पेंशन और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है इस बाइक में हमको दोनों टायर में डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिल जाती है जिसकी सहायता से हम आसानी से इस बाइक को कहीं भी कंट्रोल कर सकते हैं। 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक डिजाइन 

अगर हम इस बाइक के डिजाइन की ऊपर नजर डालते हैं तो इस बाइक को काफी स्पोर्टी लुक के साथ में डिजाइन किया गया है जहां पर हमको फ्रंट में इसके फ्यूल टैंक पर टीवीएस का ब्रांडिंग लोगों देखने को मिल जाता है साथ ही इसके नीचे की तरफ दो वाइजर नुकीली दिखाई देते हैं जिससे की देखने में यह बाइक काफी ज्यादा स्टाइलिश और सपोर्ट लुक देती है इसके साथ-साथ इस बाइक में हमको दो लोगों की बैठने की कैपेसिटी देखने को मिल जाती है जहां पर बाइक चालक की सीट थोड़ा डाउन और बैठने वाले कि सीट थोड़ा ऊपर होती है जिसे देखने में और भी तगड़ा लुक को देखने को मिल जाता है और सबसे बढ़िया बात तो यहां है कि यह बाइक हमको कई सारे बेहतरीन कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाती है जिससे आपको यह आसानी से प्रश्न भी आ जाता है।

Tvs Apache RTR 160 4V Bike Price

टीवीएस अपाचे आरटीआर हमको भारती मार्केट में छह वेरिएंट में देखने को मिलती है जो कि इस प्रकार से हैं इसके आधार पर इसकी कीमत भी अलग अलग है 

यहां पर अगर हम Tvs Apache RTR 160 4V बाइक की इस वैरियंट की बात करते हैं तो यह बाइक हमको ब्लैक एडिशंस में देखने को मिलती है जहां पर इस बाइक की कीमत 123742 रुपए एक्स शोरूम प्राइस देखने को मिल जाती है इसके साथ-साथ इस पर हमको फेस्टिवल ऑफर भी देखने को मिल जाता है जहां पर आप इस बाइक को 3836 की पर मंथ emi पर घर ले जा सकते हैं इसके लिए आपको मात्र ₹20000 का डाउन पेमेंट करना पड़ता है जहां पर आपको 5.5% के हिसाब से ब्याज दर देना होता है तो ऐसे में आपके लिए सबसे बेहतरीन समय है।

Tvs Apache RTR 160 Bike Other Variant 

VeriantsEx-Showroom Price
Apache RTR 160 4V Singal Disc ABS- Black Edition1,23,742 Rupaye
Apache RTR 160 4V Singal Disc ABS1,26,389 Rupaye
Apache RTR 160 4V Dual Disc ABS1,29,833 Rupaye
Apache RTR 160 4V Dual Disc- ABS- Blutooth1,34,640 Rupaye
Apache RTR 160 4V Special Edition1,39,559 Rupaye

निष्कर्ष:- 

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Tvs Apache RTR 160 4V बाइक के बारे में जानकारी दी है जहां पर हमने आपको इसके इंजन फीचर्स कीमत के बारे में बताया है अगर आपको इसके बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो आज के इस आर्टिकल को दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment